पंजाब के सरकारी स्कूलों में 24 दिसंबर को होगी अभिभावक-अध्यापक मिलनी : हरजोत सिंह बैंस

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल शिक्षा में गुणात्मक सुधार और क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए यत्न किये जा रहे हैं। पंजाब के सरकारी स्कूलों में तारीख़ 24 दिसंबर को अभिभावक-अध्यापक मिलनी इनसपायर 2.0 करवाई जा रही है, जिसमें 10 लाख से अधिक अभिभावकों द्वारा शिरकत की जायेगी। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि प्रात:काल 10:00 बजे के बाद दोपहर 3:00 बजे तक चलने वाले इस प्रोग्राम में अध्यापक, विद्यार्थी और उनके अभिभावक, स्कूल मैनेजमेंट कमेटियाँ और अन्य गणमान्य व्यक्ति मिल बैठ कर स्कूल शिक्षा के प्रबंधों को बेहतर बनाने के लिए विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मौके पर स्कूलों में किये जा कामों को प्रदर्शित करती प्रदर्शनियां, पुस्तकालय लंगर और अकादमिक प्राप्तियाँ इस प्रोग्राम का आकर्षण का केंद्र होंगी।

Advertisements

श्री बैंस ने आज पंजाब के सभी विधायक साहिबानों और डिप्टी कमिशनरों को पत्र भी लिखा और साथ ही समूह पंजाब निवासियों से अपील की कि वह इस ऐतिहासिक मौके में अपनी भागीदारी यकीनी बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को 24 दिसंबर का सारा दिन सरकारी स्कूलों में अध्यापकों और विद्यार्थियों को उत्साहित करने और प्रोत्साहन देने के लिए आरक्षित रखने के लिए कहा जिससे पंजाब की स्कूल शिक्षा व्यवस्था को विश्व स्तरीय बनाने के सपने को साकार किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here