पदमश्री राजिंदर गुप्ता के प्रयासों से पंजाब में नए क्रिकेटरों को मिल रहे बेहतरीन मौके: डा. घई

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। ट्राइडेंट ग्रुप की तरफ से करवाए जा रहे ट्राइडेंट मालवा इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-15 क्रिकेट कप में युवाओं को क्रिकेट में आगे बढऩे का मौका मिलेगा। यह क्रिकट कप 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक होगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि ट्राइडेंट ग्रुप के प्रयासों से पिछले कई सालों से पंजाब की क्रिकेट नई बुलंदियों तक पहुंची है। डा. घई ने बताया कि ट्राइडेंट ग्रुप के माध्यम से पंजाब के बहुत से क्रिकेट खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का मौका मिला है। इसी कड़ी में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा करवाए जा रहे मालवा इंटर डिस्ट्रिक्ट  टूर्नामैंट में आगे आने का मौका मिलेगा।

Advertisements

उन्होंने बताया कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों की प्रतिभा को खोजने से पंजाब से और भी बेहतर खिलाड़ी देश के लिए खेलने हेतु तैयार होंगे। डा. घई ने कहा कि ग्रुप के चेयरमैन पदमश्री राजिंदर गुप्ता की तरफ से युवाओं को क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे बढऩे के मौके प्रदान करने के सराहनीय योगदान के चलते आज पंजाब के कई खिलाड़ी राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम चमका रहे हैं। डा. रमन घई ने बताया कि टूर्नामैंट के तीन मैच होशियारपुर में एचडीसीए क्रिकेट खेल मैदान में खेले जाएंगे। जिनमें पहला मैच अमृतसर व होशियारपुर के बीच 24 दिसंबर को, दूसरा गुरदासपुर के साथ 30 दिसंबर तथा 1 जनवरी को फिरोजपुर के साथ खेला जाएगा। इन लीग मैचों के पश्चात क्वार्टर फाइनल 3 जनवरी को, सैमीफाइनल 25 जनवरी तथा फाइनल मैच 27 जनवरी को बरनाला में करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here