कैबिनेट मंत्री जिम्पा को पुरानी पैंशन बहाली का पूर्ण नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब भर में पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी के संदेश पर पंजाब के विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों को पंजाब में पुरानी पेंशन बहाली का पूर्ण नोटिफिकेशन जारी करवाने के लिए, जिसके तहत वर्ष 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों की सीपीएफ कटौतियों को तुरन्त बंद कर इन मुलाजिमों के पुरानी पेंशन के अधीन जी पी एफ के खाते तुरन्त खुलवाने की मांग को लेकर जिला कन्वीनर संजीव धूत के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा को मांग-पत्र दिया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक संजीव धूत ने कहा कि पंजाब सरकार को पंजाब में पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में पूर्ण नोटिफिकेशन जारी कर अपने को कर्मचारी हितैषी होने का सबूत देना चाहिए।

Advertisements

सीपीएफ की कटौतियों को तत्काल बंद कर जीपीएफ खाते खोलें जाए: पुरानी पैंशन बहाली संघर्ष कमेटी

इस मौके पर बोलते हुए दविंदर सिंह ब्लाक प्रधान होशियारपुर ने कहा कि मौजूदा सरकार को सत्ता में लाने में कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है, वे सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देकर उन्हें जल्द पूरा करना चाहिए।जिसमें इन कर्मचारियों की मुख्य मांग पुरानी पेंशन बहाल करने की रही है। इस अवसर पर अन्य के अलावा सुरजीत राजा, प्रिंस गढ़दीवाल, प्रितपाल सिंह चौटाला, सतविंदर सिंह माहिलपुर, गुरविंदर सिंह माहिलपुर, विकास शर्मा नसराला, जसविंदर सिंह, अशोक कुमार बुल्लोवाल जसविंदर बुल्लोवाल, सुरिंदर कलसी, गगन सियाल, अनुपम रतन, राज कुमार, परमिंदर सिंह, बलवीर सिंह धामी, सचिन कुमार, राकेश नारा, अमरजीत सेंचां, तरणजीत सिंह, सतपाल सिंह आईटीआई, बलजिंदर सिंह, सुखविंदर पाल, विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here