मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर में 27 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला: जिलाधीश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश ईशा कालिया ने कहा कि नौजवानों को रोजगार के अधिक अवसर मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 27 सितंबर को मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर होशियारपुर में मैगा रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इस रोजगार मेले में नामी कंपनियों की ओर से योग्य नौजवानों की मौके पर ही प्लेसमेंट की जाएगी व मैगा रोजगार मेले संबंधी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है।

Advertisements

जिलाधीश ने कहा कि रोजगार मेले में प्रमुख कंपनियों को बुलाया गया है, जो कि मौके पर ही रोजगार देने के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगी। उन्होंने कहा कि इन रोजगार मेलों में दिव्यांगजन की सुविधा के लिए विशेष काउंटर भी लगाए जाएंगे।

उन्होंने नौजवानों को अपील करते हुए कहा कि रोजागर मेले में इच्छुक नौजवान शैक्षणिक योज्यता संबंधी सर्टिफिकेट लेकर पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में नौजवानों की विभिन्न संस्थानों में प्लेसमेंट के अलावा स्व रोजगार के लिए विभिन्न बैंकों से ऋण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को इन रोजगार मेलों का लाभ लेने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here