नगर निगम बैठक होना संघर्ष कमेटी की जीत: कर्मबीर बाली

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिला संघर्ष कमेटी व भाजपा लोकल बाडी सैल की बैठक जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में कर्मवीर बाली ने कहा 4 अप्रैल से नगर निगम की बैठक न होने के कारण विकास कार्य ठप्प पड़े थे जिसके कारण सहयायक कमिश्नर संदीप तिवारी को एक मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा था कि अगर 15 जनवरी तक मीटिंग सम्पन न हुई तो नगर निगम के विरुद्ध धरना दिया जाएगा। नगर निगम की 27 दिसंबर की मीटिंग का होना संघर्ष कमेटी की जीत है, लेकिन जिस तरह वार्डों के विकास कार्यों को लेकर भेदभाव किया गया वो दुर्भाग्यपूर्ण है।

Advertisements

मीटिंग के समय भारी पुलिस फोर्स की तैनाती ने साबित कर दिया कि कैबिनेट मंत्री ब्रहम शंकर जिम्पा तानाशाही से काम कर रहे हैं। पुलिस द्वारा मंत्री की शह पर चुने हुए पार्षदों से दुर्रव्यवहार करना तानाशाही का संकेत है। मीटिंग में पार्षदों द्वारा मेयर को बहुमत साबित करने को चुनौती न देना लोकतंत्र पर प्रश्न चिन्ह है। मीटिंग में मंत्री साहिब ने पुलिस की तैनाती करके साबित कर दिया है कि नगर निगम धक्के से चल रही है जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस अवसर पर पूर्व मण्डल प्रधान नीरज शर्मा, महिलाा विंग प्रधान सीमा रानी, नरेश कुमारी, प्रवीन कुमारी, बलवीर कौर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here