मुख्यमंत्री मान द्वारा बाबू भगवान दास अरोड़ा की याद में करवाई जाने वाली ‘खेडाँ हलका सुनाम दियाँ’ का पोस्टर रिलीज  

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत मान द्वारा पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा के स्वर्गीय पिता और पूर्व मंत्री बाबू भगवान दास अरोड़ा की याद में करवाई जा रही ‘खेडाँ हलका सुनाम दियाँ’ का पोस्टर रिलीज किया गया है।  यहाँ मुख्यमंत्री के आवास पर पोस्टर रिलीज होने के उपरांत श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि बाबू भगवान दास अरोड़ा मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा स्पॉन्सर ‘खेडाँ हलका सुनाम दियाँ’ टूर्नामैंट शहीद भाई मति दास सीनियर सेकंडरी स्कूल, लोंगोवाल में 4 फरवरी से 5 फरवरी, 2023 तक करवाया जायेगा।  
 
जि़क्रयोग्य है कि बाबू भगवान दास अरोड़ा मेमोरियल फाउंडेशन पिछले एक दशक से हलके में मेडिकल कैंप लगाने के साथ-साथ लोगों के कल्याण के लिए समाज-सेवा के अन्य कार्य भी कर रही है। खेडाँ हलका सुनाम दियाँ’  के बारे में और जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान, जोकि खेल प्रेमी होने के साथ-साथ वॉलीबॉल शूटिंग के ख़ुद भी अच्छे खिलाड़ी हैं, की खेल को ज़मीनी स्तर पर प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत खेल संस्कृति को और प्रफुल्लित करने के लिए इस टूर्नामैंट में वॉलीबॉल शूटिंग, वॉलीबॉल स्मैशिंग और रस्साकशी के मुकाबले करवाए जाएंगे। बताने योग्य है कि मान सरकार द्वारा हाल ही में ‘खेडाँ वतन पंजाब दियाँ’  करवाई गई थीं, जो तीन महीने चली थीं, जिससे नौजवानों में छिपे खेल कौशल को पहचान और तराश कर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैदा किये जा सकें। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस टूर्नामैंट में पहले तीन स्थानों पर आने वाली टीमों को नकद इनाम और ट्रॉफियों से सम्मानित किया जायेगा।  
 
अमन अरोड़ा ने बताया कि इस टूर्नामैंट में पद्म श्री हैवीवेट इंटरनेशनल मुक्केबाज कौर सिंह (एशियन खेल के स्वर्ण पदक विजेता) और पद्म एथलीट सुनीता रानी (एशियन खेल में स्वर्ण पदक विजेता) का विशेष सम्मान किया जायेगा। इस टूर्नामैंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को खेल किटें भी बाँटी जाएंगी। उन्होंने बताया कि टीमों की रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख़ 20 जनवरी, 2023 है।
————

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here