बिग बॉस 16′ प्रतियोगी के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी का एनसीएससी ने लिया गंभीर नोटिस

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़): टेलीविजन शो ‘बिग बॉस 16’ के प्रतियोगी विकास मानकतला द्वारा एक एपिसोड में अन्य प्रतियोगी अर्चना गौतम के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी की घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने अपने अध्यक्ष विजय सांपला के आदेश पर महाराष्ट्र के अधिकारियों, मुंबई के पुलिस आयुक्त और शो की प्रोडक्शन कंपनियों को नोटिस देकर उनसे इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सात दिनों में देने को कहा है। एक ट्विटर पोस्ट में अर्चना गौतम की टीम ने कहा कि विकास मानकतला ने अर्चना गौतम को ‘नीच जाति के लोग’ कहा। भारतीय कानून के अनुसार, यह स्पष्ट रूप से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है।

Advertisements

सोशल मीडिया पोस्ट पर प्राप्त सूचना के अनुसार अर्चना गौतम को जातिसूचक गाली देने की घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एनसीएससी ने सचिव (केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय), महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), पुलिस आयुक्त (मुंबई), कार्यकारी अधिकारी (एंडेमोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड) को उक्त मामले की जांच करने और 5 जनवरी, 2023 तक तथ्यों पर आधारित कार्रवाई की जानकारी के आधार पर रिपोर्ट डाक या ईमेल के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए कहा है। सांपला ने अधिकारियों को चेताया कि यदि कार्रवाई रिपोर्ट निर्धारित समय के भीतर प्राप्त नहीं होती है, तो आयोग संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत उसे दी गई दीवानी अदालत की शक्तियों का प्रयोग कर सकेगा और दिल्ली में आयोग के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए समन जारी कर सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here