पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा उनके पिता व युवा शक्ति पराक्रम के ऊपर उंगली उठाकर लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं: देवी लाल

गगरेट(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। शुक्रवार गगरेट में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल युवा कल्याण बोर्ड के पूर्व निदेशक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवी लाल शांडिल्य ने कहा कि पूर्व विधायक भाजपा की करारी व रिकॉर्ड मतों की हार पर मंथन करने के बजाएं विधायक चैतन्य शर्मा उनके पिता व युवा शक्ति पराक्रम (4ह्यश्च) के ऊपर उंगली उठाकर लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं चुनावों में उनका भाजपा में जाने से भाजपा का कितना फायदा हुआ है गगरेट की जनता भलीभांति जान चुकी है और अब पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी में अपने आप को स्थापित करने का एक ओछा हथकंडा अपना रहे हैं। देवी लाल ने कहा कि चुनावों से पहले भी पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा व उनके पिता राकेश शर्मा के चरित्र हनन के घटिया हथकंडे अपनाए गए और गगरेट की जनता ने चैतन्य शर्मा को रिकार्ड मतों से जिताकर उन लोगों का मुंहतोड़ जवाब दिया मगर चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी की करारी हार को ना बर्दाश्त करते हुए अब नए शगूफे छोडऩे शुरू कर दिए देवीलाल ने कहा युवा शक्ति पराक्रम कि युवा टीम द्वारा गांव-गांव में जिस तरह लोगों की मदद की जा रही है। युवा टीम द्वारा कराए जा रहे कार्यों से गगरेट की जनता बहुत खुश है और किन अधिकारियों से किसने बात करनी है इसके लिए किसी के मार्गदर्शन की जरूरत नहीं है क्योंकि गगरेट की जनता ने कांग्रेस पार्टी का विधायक रिकॉर्ड मतों से जिताया है। चैतन्य शर्मा यूएसए में वल्र्ड बैंक की नौकरी लाखों रुपए का पैकेज छोड़ कर गगरेट की जनता की सेवा करने के लिए आए हैं चैतन्य शर्मा के प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उनके पिता राकेश शर्मा के केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार के साथ घनिष्ठ एवं मधुर संबंध है जिसकी बदौलत आने वाले समय में गगरेट विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की छड़ी लग जाएगी। जिससे गगरेट विधानसभा क्षेत्र का नाम हिमाचल में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। इस अवसर पर देवीलाल के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीत पाल सिंह भी उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here