आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन (सीटू) ने किया रोष प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

anganwari-worker-employees-protest-against-Punjab-Govt-Hoshiarpur-Punjab.JPG

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन (सीटू) द्वारा मांगों संबंधी जिला प्रधान गुरबख्श कौर की अध्यक्षता में टांडा चौक में रोष प्रदर्शन कर चक्का जाम किया गया। उन्होंने मांग की कि तुरंत आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चे भेजे जाए नहीं तो आंगनवाड़ी केंद्र में कार्य करते वर्कर हैल्पर स्कूलों में शिफ्ट करने के लिए सांझी पॉलसी बनाकर फैसला किया जाए। धरने को संबोधित करते हुए गुरबख्श कौर ने कहा कि पिछले 41 दिनों से लगातार पंजाब सरकार के आंगनवाड़ी मारू फैसले के खिलाफ वर्कर व हैल्पर संघर्ष के लिए सडक़ों पर उतर आए हैं पर पंजाब की गुंगी व बहरी सरकार कुंभकर्णी नींद सोई हुई है। उसके कान पर जूं नहं रेंगती।

Advertisements

anganwari-worker-employees-protest-against-Punjab-Govt-Hoshiarpur-Punjab.JPG

संघर्ष के दौरान आंगनवाड़ी मुलाजिमों पर लाठीचार्ज की गई, जलतोपे छोड़ी गई, मामले दर्ज कर जेल भेजा, पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया पर पंजाब सरकार आरोपी अधिकारियों के खिलाफ अभी भी चुपी साधे हुए है। आज पंजाब के 22 जिलों में रोष प्रदर्शन किया गया। यूनियन ने चेतावनी दी कि आंगनवाड़ी केंद्रों में जल्द से जल्द बच्चों को भेजने का फैसला किया जाए, नहीं तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।

anganwari-worker-employees-protest-against-Punjab-Govt-Hoshiarpur-Punjab.JPG

इस मौके पर करीब एक घंटे के बाद यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम तहसीलदार अरविंद प्रकाश वर्मा को एक मांग पत्र सौंपा गया। जिस पर उन्होंने यूनियन को आश्वासन दिलवाया कि उनकी मांगों को सरकार के ध्यान में लाया जाएगा।

anganwari-worker-employees-protest-against-Punjab-Govt-Hoshiarpur-Punjab.JPG

इस उपरांत मुलाजिमों की ओर से वहां से धरना हटाया गया। इस अवसर पर जसविंदर कौर ढाडा, सर्बजीत कौर, महिंदर कुमार, दर्शन सिंह, मनजीत कौर चेयरपर्सन, तरलोचन कौर, जसपाल कौर, पदमा, शोभा, सनेह सरेशटा, अनीता, अंजना, सीमा, सुखविंदर कौर, परमजीत कौर, आशा रानी, सतनाम कौर, रविंदर आदि ने संबोधन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here