डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की ओर से फोगिंग

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़):रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिलाधीश विपुल उज्जवल की हिदायतों पर नगर निगम होशियारपुर द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार फोगिंग करवाना यकीनी बनाई गई है और आज शहर के वार्ड नं 10 और 12 में फोगिंग करवाई गई। पिछले दिनों यह फोगिंग वार्ड नं 23 व 31 के आस-पास करवाई गई। यह फोगिंग स्प्रे डेंगू की बीमारी के कारण बनते मच्छरों के खातमे के लिए करवाई जा रही है। फोगिंग करने दौरान पार्षद मलकीत सिंह, पार्षद कुलवंत सिंह सैनी, राज कुमार, सुखदेव सिंह, सैनेटरी इंस्पैक्टर अजय कुमार हाजिर थे।

Advertisements

अतिरिक्त जिलाधीश(विकास) -कम-कमिशनर नगर निगम हरबीर सिंह ने नगर निगम के कर्मचारियों को हिदायत करते कहा कि फोगिंग दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न की जाए और जिला निवासियों को अपील की कि घरों की छत्तों पर टूटे वर्तन, पक्षियों के लिए पीने वाले पानी के रखे वर्तन, घरों में गमलों और अपने आस-पास बरसाती या सधारन पानी इक्_ा न होने दे। शरीर को पूरी तरह ढंककर रखने वाले कपड़े पहने, सोते वकत मच्छरदानी का प्रयोग करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here