थाना माडल टाउन: 286 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, 2 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। थाना माडल टाउन पुलिस ने जिला पुलिस प्रमुख के निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए नशा तस्करों पर शिकंजा कसा है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हरप्रेम सिंह ने बताया कि एएसआई ओंकार सिंह टी-प्वाइंट पर मौजूद थे तथा उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक महिला नशीला पदार्थ सप्लाई कर रही है तथा मौके पर उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। इस पर एएसआई ने पुलिस पार्टी के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर जोति उर्फ काऊ पत्नी मानवा साहनू निवाली भगत नगर को 52 ग्राम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार किया।

Advertisements

इसी प्रकार एएसआई गुरदीप सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त दौरान जब वे मोहल्ला भगत नगर से भंगी पुल की तरफ जा रहे थे तो एक युवक एवं महिला से शक के आधार पर पूछताछ की गई तो उनके पास से 38 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। उन्होंने अपनी पहचान पवन कुमार उर्फ लाडी पुत्र हंस राज निवासी बैचबाजा थाना टांडा एवं बबली उर्फ बब्बू पत्नी राम लाल निवासी नैनोवाण जट्टां, हाल निवासी भगत नगरभंगी चोअ झुग्गियां बताया व बब्बू से 52 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

थाना माडल टाउन के तहत ही चौंकी पुरहीरां एसआई राजिंदर सिंह गश्त दौरान दाना मंडी के गेट नंबर 2 पर मौजूद थे तो उन्होंने कार्यवाही करते हुए मुकेश कुमार पुत्र सतनाम सिंह निवासी रहीमपुर तथा संजय दत्त उर्फ शिंदरी पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी रहीमपुर को काबू करके उनसे 62 ग्राम एवं 10 ग्राम एक नशीला पदार्थ बरामद करके उन्हें गिरफ्तार किया।

उन्हें सूचना मिली कि डिम्पल कुमार उर्फ डिम्पी पुत्र महिंदर सिंह निवासी पिपरा थाना झगडिय़ा जिला मानसी, बिहार, हाल निवासी सुंदर नगर नशा बेचने का काम करता है तथा सुंदर के समीप ही नशा बेचने की तैयारी में है। इस पर उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए उसे मौके पर गिरफ्तार किया और उसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उससे 72 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगली कार्यवाही शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here