लुटेरों का पीछा कर रहे पुलिसकर्मी की हत्या से पंजाब में भय का माहौल: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में दिन-व-दिन बढ़ रहे अपराधों की संख्या से पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ कर पूरी तरह से सरकार के हाथ से निकल चुकी है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दो बार आर.पी.जी से पुलिस की बिल्डिगों  पर हमला हो चुका है तथा अंतरराष्ट्रीय  कलाकार सिद्दू मूसेवाला समेत कई महत्वपूर्ण व वरिष्ठ व्यक्तियों की हत्या गैंगस्टरों  द्वारा की गई है।  भगवंत मान तथा उनके मंत्री स्थिति सुधारने की तरफ ध्यान देने की बजाय आधारहीन आंकड़े देकर लोगों को गुमराह करते आए हैं।  

Advertisements

सरकार का फोकस कानून पहले व्यवस्था की स्थिति सुधारने की बजाय अन्य फजूल  कामो की तरफ है, जबकि प्राथमिकता पंजाब में शांति का माहौल पैदा करने के लिए होनी चाहिए। सरकार दिल्ली से चलने के कारण भी मुश्किलें दिन-व -दिन बढ़ रही  हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री व  वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि गत रात्रि लुटेरों द्वारा पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर गोली चलाने के कारण एक पुलिस कांस्टेबल के मरने की घटना ने पंजाब को जिंझोड़   कर रख दिया है तथा पंजाब में भय का माहौल और गहरा हो गया है। पंजाबवासी अब कहने लगे हैं कि पंजाब में भी योगी राज  जैसा राज होना चाहिए। भगवंत मान या  तो स्थिति को तुरंत काबू करें या  गद्दी छोड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here