प्राइमरी हेल्थ सेंटर चक्कोबाल की टीम ने सरकारी स्कूल अजजोवाल के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्राइमरी हेल्थ सेंटर चक्कोबाल की एक टीम ने डॉ. कपिल शर्मा तथा डॉक्टर अमित शर्मा के नेतृत्व में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजजोवाल के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की | जानकारी देते हुए डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि इस दौरान स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य उनकी आंखों, रक्त की कमी सहित उनके पूरे स्वास्थ्य की जांच की गई | उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में बच्चों को अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए तथा बिना किसी काम के  बाहर नहीं घूमना चाहिए | उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्हें पौष्टिक आहार लेना चाहिए ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक  रह सके |

Advertisements

उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का आज चेकअप नहीं हो सका उनका चेकअप आने वाले दिनों में किया जाएगा | इस मौके पर लेक्चरर उपेंद्र सिंह ने कहां की बच्चों को अपने स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए | उन्होंने कहा कि आज 200 के करीब बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई है तथा उनमें जो कमियां पाई गई है उनके बारे में उन्हें अवगत करवा दिया गया है | उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इसलिए सरकार उनकी तरफ विशेष ध्यान देती है | इस मौके पर गुरमीत कौर, मैडम कुलविंदर कौर तथा अर्चना भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here