अदालत व ड्रग कंट्रोलर इंडिया के निर्देशों के बावज़ूद नहीं रुक रही दवाईयों की ऑनलाईन बिक्री: रमण कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब कैमिस्ट एसोसिऐशन (पी.सी.ए.) पंजाब के प्रवक्ता रमण कपूर ने एक प्रैस नोट जारी करते हुए बताया की ऑल इंडिया आर्गेनाईजेशन ऑफ कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट की एक आपातकालीन राष्ट्रीय बैठक 11 व 12 जनवरी को गोवा (महाराष्ट्र) में होगी।

Advertisements

इस बैठक में पंजाब राज्य के प्रधान सुरिंदर दुग्गल, महासचिव जी.एस.चावला तथा राज्य कार्यकारिणी के अन्य पदाद्यिकारी शामिल होंगे। जे.एस. छिंदे की अगुवाई में होने वाली इस बैठक में ऑन लाईन दवाईयों की बिक्री को रोकने के लिए अगली रुपरेखा तैयार की जाएगी। रमण कपूर के अनुसार अदालतों तथा ड्रग कंट्रोलर इंडिया के आदेशों के बावज़ूद सारे भारतवर्ष में ऑन लाईन दवाईयों की बिक्री हो रही है।

आल इंडिया आर्गेनाईजेशन ऑफ कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट ने अब इस के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। ऑन लाईन दवाईयों की बिक्री से सारे भारतवर्ष में 8.5 लाख दवा विक्रेताओं का कारोबार तबाह हो रहा है तथा ड्रग एक्ट की उलंघना भी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here