होशियारपुर एक्सप्रैस के 5 साल: राजधानी से सीधा संपर्क: न बढ़ा प्लेटफार्म और न हुआ रोशन

2 अक्तूबर 2013 को होशियारपुर से राजधानी दिल्ली के लिए चली थी सीधी ट्रेन, पहले ट्रायल के तौर पर चलाई थी ट्रेन और कामयाबी के बाद में किया गया था रोजाना, तत्कालीन केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष चौधरी ने 2013 में हरी झंडी दिखाकर किया था रवाना और बाद में केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने दिया था रोजाना गाड़ी चलने का तोहफा, 5 साल बाद भी स्टेशन मूलभूत सुविधाओं से वंचित, न प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई गई और न ही रोशनी का किया गया मुकम्मल प्रबंध, यात्रियों को करना पड़ रहा कई प्रकार की समस्याओं का सामना, यात्रियों और शहर निवासियों ने सरकार और रेलवे विभाग से की समस्याओं को दूर करने की मांग। होशियारपुर एक्सप्रैस चलने के 5 वर्ष पूरे होने पर द स्टैलर न्यूज़ के लिए कैमरामैन जतिंदर प्रिंस के साथ भूपेश प्रजापति की विशेष रिपोर्ट: 01-10-2018

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here