नशों की समस्या पर नुक्कड़ नाटक देख भावुक हुए वार्ड 13 के निवासी, पार्षद मीनू सेठी का प्रयास

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। वार्ड नं 13 फतेहगढ़ में महिला मोर्चा अध्यक्ष पार्षद मीनू सेठी ने नशों की समस्या पर उसकी रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक करवाया। उसमें श्रीमति सेठी ने बताया कि विश्व में 10 प्रतिशत युवाओं की मौत ड्रग्स का सेवन करने से होती है। यह एक बुरी आदत है। जिससे सबसे ज्यादा युवा वर्ग प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि नशा करने से धीरे-धीरे आपका शरीर खोखला होने लगता है बहुत से युवा अपने दोस्तों के बहकावे में आकर या फैशन में आकर नशे का उपयोग करने लग जाते हैं।

Advertisements

यह वाक्य बहुत गंभीर चिंता का विषय है। वह युवा जिसे हम अपने देश की शक्ति मानते है। जिसे हम देश का उज्जवल भविष्य मानते है। उसे आज नशे के कीड़े ने ऐसा जकड़ लिया है, जैसे शिकारी अपने शिकार को जकड़ता है। जन-जन को यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना देश डा. कुलदीप वालिया की नुक्कड़ नाटक टीम नाटक द्वारा समाज में यही संदेश देने की कोशिश की कि नशा रहित युवा ही राष्ट्र को सशक्त बनाकर सफलता की बुलंदियों पर ले जा सकता है। मीनू सेठी ने नुक्कड़ नाटक टीम का बहुत धन्यवाद किया।

इस नाटक का आयोजन रायत-बाहरा एजुकेशन के विद्यार्थियों काऊसल व इनोवेशन सैल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मोहल्ले में चंचला देवी, जनक दुलारी, निर्मला देवी, राज सेठ, किरन सैनी, रजनी, रक्षा, नीरू, इंदु, सुरजीत कौर, कृष्णा देवी, पवन सैनी, चंदन, इशांत, साहिल, सौरभ, शत्रुघ्न, कुलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, प्रो. विजय कुमार, राज कुमार, चमन लाल, लाल चंद आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सभी ने पंजाब को नशा मुक्त करने की शप्थ ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here