आजाद किसान कमेटी दोआबा पंजाब की प्रदेश कमेटी और सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आजाद किसान कमेटी दोआबा पंजाब की प्रदेश कमेटी और सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग राजपुर भाईयां में हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। संगठन के महासचिव हरबंस सिंह संघा ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन का नाम बदला जाए, आज से संगठन का नाम ’’किसान कमेटी दोआबा पंजाब’’ होगा। संगठन के लोगो को भी बदलने का भी निर्णय लिया गया। अब लोगो में सर्किल में संगठन का नाम और उस में बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की आकृति होगी। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 जनवरी, 2023 को पूरे भारत में ट्रैक्टर मार्च निकाले जानेे वाले हैं।

Advertisements

किसान कमेटी दोआबा पंजाब भी ट्रैक्टर मार्च निकालेगी। यह मार्च अत्तोवाल अड्डे से शुरू होकर होशियारपुर शहर के बाजारों से होते हुए मिनी सचिवालय पहुंच कर जिलाधीश को ज्ञापन देने के साथ समाप्त होगा। कुछ साथी जीन्द हरियाणा में होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए जाएंगे। बैठक में संगठन की सदस्यता ग्रहण करने की शुरूआत की गई। इस अवसर पर संगठन के संविधान और प्रोग्राम के खरड़े पर विचार किया गया और इसकी प्रतियां सभी सदस्यों को दे दी गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here