घायल बैल के सहारा बने अश्विनि गैंद व उनके साथी, पंहुचाया गऊशाला

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। कस्बा हरियाना के करीबी गांव बसी बाहद के चौ में पिछले कई दिनों से घायल व बेसहारा बैल जो चलने फिरने में बिल्कुल असमर्थ था व काफी दिनों से दशहरा कमेटी हरियाना के अध्यक्ष संजीव कुमार इस बैल की देखभाल कर रहे थे।

Advertisements

इस बैल के बारे में पता चलते ही नई सोच वैल्फेयर सोसायटी होशियारपुर के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद व उनके साथियों राजेश शर्मा, अनूप शर्मा, नीरज गैंद ने पंजाब केसरी के प्रतिनिधी से संपर्क किया व गऊशाला हरियाना के नरिंदर पाल शर्मा से उक्त बैल के बारे में विचार विमर्श किया तो उन्होंने तुरंत बैल को गऊशाला में लाने की स्लाह दी ताकी उसकी सही ढंग से देखभाल की जा सके।

इस दौरान बैल को उपस्थित नौजवानों सतनाम, अजीत, भारत शर्मा, विक्की,राहुल, राकेश की सहायता से गाड़ी में सवार करके उसे गऊशाला लाया गया। जहां पर पशु विशेषज्ञ को बुला कर उसका ईलाज भी शुरू किया गया। इस मौके पर अश्वनी गैंद ने गऊशाला हरियाना की प्रशंशा की। इस मौके पर दशहरा कमेटी हरियाना के अध्यक्ष संजीव कुमार, गऊशाला के सदस्य अशोक भल्ला,जगदीश शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here