गांव बस्सी दौलत खां में आयोजित मैडिकल कैंप में 200 से अधिक लोगों ने करवाया चैकअप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वल्र्ड कैंसर केयर चैरीटेबल सोसायटी की तरफ से डा. कुलवंत सिंह धालीवाल की अगुवाई में गांव बस्सी दौलत खां में मैडीकल कैंप लगाया जा रहा है। इस मौके पर करीब 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त किया और टैस्ट करवाए। एलएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बस्सी दौलत खां में लगाए गए कैंप में आने वालों के लिए रिफ्रैशमैंट का भी प्रबंध किया गया था। आयोजकों ने बताया कि वुह अपने एनआरआई भाईयों का कैंप के आयोजन के लिए विशेष आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने जनता की भलाई के लिए इतना बड़ा प्रयास किया। उन्होंने बताया कि कैंसर से संबंधित कुछ टैस्ट जोकि बाजार में हजारों रुपयों में होते हैं, वह कैंप में मुफ्त किए गए।

Advertisements

इसके अलावा ब्लड एवं अन्य टैस्टों का भी लोगों ने भरपूर लाभ लिया। उन्होंने सोसायटी से अनुरोध किया कि भविष्य में भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु इस प्रकार के कैंप लगाए जाएं। इस दौरान उन्होंने कैंप में सेवाएं देने पहुंचे डाक्टरों एवं उनकी टीम का धन्यवाद किया। इस मौके पर गुरदियाल सिंह, नवप्रीत सिंह, विशाल वर्मा, बोधराज, जसजीत सिंह, राम लुभाया, बलबीर कुमार, दर्शन कुमार, रिक्खी राम, रंजन पाल, जगतार सिंह, सतीश कुमार, सुखदेव सिंह सैनी व अन्य गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here