हवाई उड़ानों में अभद्र व्यवहार शराब के कारण:लक्ष्मीकांता चावला

senior bjp leader punjab

अमृतसर(द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व मंत्री व भाजपा वशिष्ठ नेत्री लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि भारत सरकार यह बताए कि क्या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में शराब पिलाना कोई अंतर्राष्ट्रीय नियम है, जरूरी है और शराब न पिलाएंगे तो यात्री भारतीय विमानों में यात्रा नहीं करेंगे? पिछले दिनों इंडिगो की पैरिस नई दिल्ली उड़ान में जो बुरा व्यवहार यात्री से भी किया गया और पायलट से भी झगड़ा हुआ, इसके पहले एयर इंडिया की उड़ान में एक महिला की सीट पर संभवत: महिला के उपर ही पेशाब किया गया। यह भारतीयता के एकदम विरुद्ध है। वैसे भी सरकार यह उत्तर दे कि जो घर से शराब पीकर आए वह हवाई जहाज में नहीं चढ़ सकता।

Advertisements

देश की बसों में और रेलगाडिय़ों में भी शराब पीना मना है तो शराब पीने पिलाने की यह अनुचित सुविधा हवाई जहाज वालों को ही क्यों दी गई? सरकार यह बताए कि जो शाकाहारी है, जो यात्री शराब की बदबू भी सहन नहीं कर सकते जब उनकी साथ की सीट के सहयात्री शराब पीते हैं मीट खाते हैं उनकी क्या हालत होती है? उन्हें यह दंड क्यों दिया जाता है? सरकार को याद होगा कि लगभग चार वर्ष पहले न्यूयार्क से दिल्ली आने वाले जहाज में ऐसा ही अभद्र व्यवहार एक यात्री ने किया था। बहुत अच्छा हो कि हवाई जहाजों में शराब पीना पिलाना बंद किया जाए। कम से कम भारत के हवाई जहाजों में तो यह अनुचित कार्य नहीं होना चाहिए। भारत सरकार उत्तर दे कि किस नियम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में कीमती बढिय़ा शराब पिलाई जाती है, क्यों पिलाई जाती है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here