बेटियों की भी मनाई जानी चाहिए लोहड़ी, बेटी भगवान् का दिया गया एक अनमोल रतन है: रिंपी शर्मा

कपूरथला, (द स्टैलर न्यूज़)। गौरव मढ़िया: लड़कियों की भी लोहड़ी मनानी चाहिए यह वाक्य भाजपा जिला सचिव रिंपी शर्मा ने कहे , बेटी भगवान् की दिया गया एक ऐसा तोहफ़ा हैं जो हर किसी को नहीं मिलता। जैसे बेटा घर का कुलदीपक हैं वैसे बेटी घर की लक्ष्मी होती हैं। जिस घर में बेटियां होती हैं उस घर में अलग ही रौनक रहती हैं। बेटियां अपने पापा की परियां तो मां की राजदुलारी होती हैं, जो कि उनकी अच्छी दोस्त के रुप में उनके साथ खुशियां और सारी दुख-तकलीफ शेयर करती हैं। बेटियां एक साथ कई जिम्मेदारियां संभालने का काम करती है।वहीं जरूरत पड़े तो वे लड़कों की तरह घर की आर्थिक जरूरतों को भी पूरा करती हैं,  रिंपी शर्मा ने कहा, लेकिन कहीं न कहीं आज भी बेटियों के प्रति समाज में रुढिवादी सोच हावी हो रही है, कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामले बढ़ रहे हैं, जो कि  बेटियों के प्रति तुच्छ मानसिकता को साबित कर रही हैं, बेटियां वो होती हैं जो कि हर रिश्ते को  बेहद अच्छी तरह न सिर्फ निभाती हैं बल्कि रिश्तों  की अहमियत एवं प्यार करना सिखाती हैं।  वे मां, बहन, बेटी और पत्नी के रुप में खुद को न सिर्फ साबित करती हैं, बल्कि एक-दूसरे के प्रति  प्यार और सम्मान की भावना पैदा करती हैं।

Advertisements

वे समाज के निर्माण एवं उसके विकास में महत्वपूर्ण भूमका निभाती हैं, लेकिन फिर भी कई लोग बेटी के जन्म से पहले ही उन्हें कोख पर मार देते हैं, ऐसे लोगों को सही दिशा दिखाने के लिए एवं बेटियों के प्रति सम्मान पैदा करने के लिए हमें आज समाज को लोहड़ी के अवसर पर यह संदेश देना चाहिए कि हर घर में लोहरी मनाए चाहे बेटा हो या बेटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here