धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब द्वारा लगाया गया एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर  

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब द्वारा प्रधान सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में रघुनाथ मंदिर हरियाणा रोड पर एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया|  शिविर का उद्घाटन सुरेंद्र शर्मा तथा सोमेश कुमार ने किया | इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा ने मंडल को डिस्पेंसरी के लिए दवाइयां भी भेंट की | उन्होंने कहा कि किसी को स्वास्थ्य लाभ देना बहुत बड़ा पुण्य का काम है | इसलिए हर व्यक्ति को अपनी समरथा अनुसार डिस्पेंसरी चलाने में मंडल की मदद करनी चाहिए |

Advertisements

धन्वंतरी वैद्य मंडल के प्रधान सुमन कुमार सूद ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य आयुर्वेद का प्रचार व प्रसार करना है | क्योंकि इस प्रणाली से रोग को जड़ से खत्म किया जा सकता है | आज विदेशी लोग भी आयुर्वेद को अपनाने लगे हैं | लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि हम लोग दूसरे चिकित्सा प्रणालियों से इलाज करवाने के बाद अगर वहां से मदद ना मिले तो आयुर्वेद की तरफ आते हैं | अगर हम समय रहते आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली से इलाज करवाएं तो रोग को शुरू मे ही खत्म किया जा सकता है | निशुल्क चिकित्सा शिविर में वैद्य धर्मेंद्र परशोत्तम दास, इंदरजीत कौर,चारु वालिया, चमन लाल ने भी सेवा की |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here