लायंस क्लब होशियारपुर विश्वास ने उदासीन आश्रम में फोरटिस अस्पताल के सहयोग से लगाया मुफ्त मैडिकल चैकअप कैंप

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। लायंस क्लब होशियारपुर विश्वास की तरफ से फोरटिस अस्पताल लुधियाना के सहयोग से जनरल रोगों, दिल, हड्डियों व जोड़ों के रोगों का मुफ्त चैकअप कैंप उदासीन आश्रम बाबा चरणशाह बहादुरपुर होशियारपुर में लगाया गया। इस कैंप का उद्घाटन डेरा बाबा चरणशाह बहादुरपुर के महंत रमिंदर दास ने किया। इस अवसर पर डा. संजीव महाजन, डा. मनदीप सैनी, डा. पीएस संधू और उनकी टीम द्वारा करीब 110 मरीजों का चैकअप कर उन्हें दवाईयां दी गई। इसी के साथ मरीजों का ई.सी.जी., ब्लड शूगर, ब्लड प्रैशर का चैकअप भी निशुल्क किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर प्रधान रोहित अग्रवाल ने क्लब द्वारा आगामी प्रोजैक्टों के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि क्लब की तरफ से ऐसे कैंप लगाने का कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर प्रसिद्ध समाज सेवी एवं जिला चेयरमैन नेत्रदान और पीआरओ लायंस क्लब विश्वास संजीव अरोड़ा ने कहा कि इस कैंप का लोगों ने काफी लाभ लिया। उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य स्वयं से पहले दूसरों की सेवा करना रहा है। इस अवसर पर प्रधान रोहित अग्रवाल, हरजीत भाटिया सचिव, जिला चेयरमैन नेत्रदान व समाज सेवी संजीव अरोड़ा, विजय अरोड़ा, उमेश राणा, शाखा बग्गा, चेतन कुमार गौरव, धमेंद्र, अमरजोत, पवन विग, रोहित बरकी, विजय गुप्ता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here