मॉडर्न जेल कपूरथला में अचानक से आ पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान

कपूरथला(द स्टैलर न्यूज़)। जेल विभाग मिलने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह अचानक से सोमवार दोपहर कपूरथला की मॉडर्न जेल में आ पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान के पहुंचते ही जेल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सीएम ने जेल में पहले अधिकारियों के साथ बैठक कर जहां जेल के सुधार के बारे में विशेष निर्देश दिए। वहीं उन्होंने जेल में स्थापित रेडियो उजाला के माध्यम से दिए संदेश में कैदियों को अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बैरको में पहुंच कैदियों की समस्याएं भी सुनी। सीएम भगवंत मान के कपूरथला पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के नेतायो जिनमे हल्का इंचार्ज मंजू राणा,परविंदर सिंह ढोट ने उनका स्वागत भी किया। जेल परिसर की विजिट के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए भगवंत मान ने जेल में कैदियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही और बताया कि जेल परिसर में पक्के तौर पर डॉक्टरस तथा एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं दूसरी तरफ सीएम भगवंत मान ने यह भी बताया कि कुछ कैदियों की अदालत पेशी किसी कारणों से मिस हो जाती है।

Advertisements

जेल परिसर के बाहरी क्षेत्र में भी लगेंगे सीसी टीवी कैमरे ताकि बाहर से कोई चीज अंदर ना फेंकी जा सके

उन्होंने यह भी कहा इसके लिए बेरको के साथ बने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम दवारा वर्चुअल पेशी करवाने के प्रबंध को जल्द ऑपरेशनल किये जाएंगे व मुफ्त लीगल ऐड की सुविधा से कैदियों को वकील मुहैया करवाए जायेंगे। सीएम भगवंत मान ने कहा कि जेल परिसर के बाहरी क्षेत्र में भी जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे बाहर से अंदर फेंके जाने वाले मोबाइल तथा अन्य सामान पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने जेल परिसर में पहले से स्थापित रेडियो उजाला के माध्यम से कैदियों को संदेश दिया और उन्हें अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित भी किया। गौरतलब है मुख्यमंत्री के अचानक से जेल परिसर में किये तूफानी दौरे ने प्रशासन के हाथ पैर फुला दिए सरकारी कार्यलयो में सी एम् के दौरे की काफी चर्चा सुनने को मिली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here