आर.एस.एस. ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित श्री सुखमणि साहिब का पाठ करवाया

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ होशियारपुर द्वारा दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप में करवाए गए। एकौ पिता एकस के हम बारिक की भावना के साथ करवाए इन पाठ के दौरान संगत में भारी उत्साह देखने को मिला। संघ के जिला संघचालक श्रीमान अशोक चोपड़ा जी ने बताया कि सरबत्त के भले की कामना के साथ आज यह सुखमनी साहिब जी के पाठ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित कर के करवाए गए हैं।

Advertisements

संपूर्ण हिंदू समाज दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी एवम उनके सरबंस द्वारा देश, धर्म और समाज की खातिर दिए गए बलिदानों के लिए सदैव ऋणी रहेगा। इसीलिए गुरुओं के दिखाए प्रेम और त्याग के मार्ग पर चलते हुए संघ के स्वयंसेवकों द्वारा आज सुखमणि साहिब जी के पाठ करवाए गए हैं, और पाठ के उपरांत कढ़ाह प्रसाद का वितरण बहुत ही श्रद्धापूर्वक सारी संगत में किया गया। सरबत के भले और समाज में आपसी प्रेम,और सौहार्द की भावना को और मजबूत करने हेतु संघ के स्वयंसेवक सदैव प्रयासरत रहते है। और आज भी इसी के तहत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी में संगत ने नतमस्तक होकर सरबत्त के भले की अरदास की है। इस मौके पर गुरुद्वारे की सचिव कुलवंत कौर जी ने भी अपने विचार रखे। सरदार नरिंदर सिंह जी द्वारा भी गुरु साहिब के जीवन पर विचार प्रस्तुत किए। इसके अलावा होशियारपुर से बहुत सारी संगत भी इस अवसर पर उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here