अवतार करीमपुरी ने अंबेडकर चौंक में फहराया तिरंगा 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बसपा नेता दिनेश पप्पू के नेतृत्व में बाबा साहेब डा. अंबेडकर चौंक, बस स्टैंड पर 26 जनवरी को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे स. अवतार सिंह करीमपुरी, पूर्व राज्यसभा सदस्य ने ध्वजारोहण की रसम अदा करते हुए कहा कि आज  पंजाब में बेरोजगारी के साथ-साथ  चिट्टे की भी बाढ़ आई हुई है।आज पंजाब में बेरोजगारी के कारण लोग रोटी-पानी के लिए भी तंग हो रहे हैं।  पंजाब के युवा चिट्टे की भेड़ चरा रहे हैं। आज देश में मनुवादी सोच की सरकारें  हैं जो संविधान को ठीक से लागू नहीं कर रही  हैं । संविधान ठीक से लागू नहीं होने के कारण गरीबों के  घरों को तोड़ा जा रहा है । लोगों को नशे की तरफ धकेला जा रहा  है। बड़े-बड़े घराणों के लोग सरकारों से मिलीभगत करके बैंकों का पैसा मार कर विदेशों को भाग रहे हैं । यदि हम चाहते हैं कि संविधान को सही ढंग से लागू किया जाये तो बहन कुमारी मायावती के हाथ मजबूत किये जाने चाहिए।  

Advertisements

बदलाव वाली सरकार  बड़े -बड़े वादे करके सत्ता में  आई थी। न तो इन्होने महिलाओं को  1000 रुपये देने का अपना वादा पूरा किया और न ही चिट्टे पर नकेल डाली है। आइये  बदलाव वाली सरकार को चलता कर बसपा की सरकार  लाएं।इस अवसर पर विशेष रूप से  पहुंचे स. दलजीत राय जिला अध्यक्ष बसपा, गुरलाल सैला, गुरनाम चौधरी, सुखदेव बिट्टा, मदन बैंस, वरिंदर बद्धन शहरी अध्यक्ष बसपा, बीबी मोहिंदर कौर, विंदर सरोआ उप-प्रधान टाइगर फोर्स पंजाब, निशान चौधरी, डा. रतन चंद, रेणु लद्धड़, मनीष बुलावाड़ी, गुरप्रीत सोनी, सोनू सिंगढ़ीवाला, दर्शन लद्धर, विजय खानपुरी, विजय बस्सी ख्वाजु, ओंकार सिंह नलोइयां, रंधावा सिंह, जोनी वोहरा, सतीश पाल, मोहन लाल, चरणजीत चन्नी, संजीव लाडी, गुरशान रॉयल, मनीष बस्सी ख्वाजू, जगमोहन सज्जना, सोहन लाल, गुरप्रीत रिक्की आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here