आप हल्का इंचार्ज प्रो.जीएस मुल्तानी ने 4 मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन

मुकेरियां(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: शर्मा। आम आदमी पार्टी मुकेरियां के हल्का इंचार्ज प्रोफेसर जीएस मुल्तानी ने मुकेरियां के गांव टांडा राम सहाय बहिबलमांझ, भंगाला और चनौर में 4 मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन कर जनता को सुपुर्द करते कहा कि इससे पहले 2 मोहल्ला क्लीनिक क्षेत्र मुकेरियां में पहले खुले थे और अब इनकी गिनती 6 हो चुकी हैं। आज पंजाब में 400 नए आम आदमी क्लीनिक शुरू किए हैं। इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। इससे पहले 15 अगस्त 2022 को 100 क्लीनिकों का उद्घाटन किया गया था।अब पंजाब में आम आदमी क्लीनिकों की संख्या 500 हो गई है।

Advertisements

मुल्तानी ने कहा कि हमने चुनाव प्रचार में पंजाब के लोगों को गारंटी दी थी कि सबका इलाज मुफ़्त कराएंगे। आज पंजाब सरकार वो वादा पूरा करा रही हैं। अब तक इन मोहल्ला क्लीनिकों में करीब 10 लाख से ज़्यादा मरीज़ अपना इलाज करा चुके हैं। इस अवसर पर हरजीत सिंह सहोता, अमरजीत सिंह छन्नी, अमित कुमार, ठाकुर उपदेश सिंह, जतिंदर शर्मा, रमेश चंद, जतिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह गोपी, रिंकू बाजवा के अतिरिक्त डॉ जतिंदर सिंह राजदीप सिंह, अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here