सीएचसी हरियाना में सिविल सर्जन ने की अचानक चैकिंग

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। सी.एच.सी हरियाना में आज सिविल सर्जन होशियारपुर डा. बलविंदर कुमार की ओर से अचानक चैकिंग की गई। उनकी ओर से अस्पताल में चैकिंग उपरांत उपस्थित स्टाफ को अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर सब सैंटर में ममता दिवस संबंधी रिकॉर्ड की चैकिंग की और हाई रिस्क प्रेगनेंसी की मॉनिटरिंग समय पर करने के स्टाफ को दिशा निर्देश दिए। एन.सी.डी विंग में चल रहे प्रोग्राम बी.पी, शूगर, सटरोक, दिल की बीमारी और कैंसर संबंधी रिकॉर्ड को मेंटेन करने संबंधी स्टाफ को दिशा निर्देश दिए।

Advertisements

इस अवसर पर कार्यकारी डी.एफ.पी.ओ कम जिला प्रोग्राम अफसर एन. सी. डी डा. सुदेश राजन व डी.पी.एम मोहम्मद आसिफ की ओर से चल रहे राष्ट्रीय प्रोग्रामों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर फार्मेसी अफसर बलविंदर सिंह, परमिंदर कौर, सटाफ नर्स सिमरजीत,हरविंदर कौर,कोंसलर जसविंदर कौर,तजिंदर जस्सी, राज रानी, परमजीत कौर, रमनदीप, ललिता देवी और पूनम रानी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here