लालाजी के सिर पर लगी एक-एक लाठी अंग्रेजी हकूमत के ताबूत में आखिरी कील साबित हुईः एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी के जन्म दिवस के शुभ मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश कुमार मरवाहा की अगुवाई में रैड रोड मार्किट में स्थित लाला जी के बुत पर फूल मालाएं भेंट करके उन्हें श्रद्धा के पुष्प भेंट किए गए। इस मौके पर एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि लाला जी ने अपने आंदोलन से अंग्रेजी हकूमत की नींव हिला दी थी। उन्होंने साइमन कमिशन का विरोध किया और इसे जनआंदोलन बनाया।

Advertisements

उनके सिर पर अंग्रोजों द्वारा बरसाई गई एक-एक लाठी अंग्रेजी हकूमत के ताबूत में आखिरी कील साबित हुई। उन्होंने कहा कि लाला जी जैसे भारत माता के वीर सपूतों के कारण ही आज हम आजाद भारत में रहने का सुख भोग रहे हैं। यह देश लाला जी का सदैव ऋणि रहेगा। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील की कि वह लाला जी की जीवनी को पढ़ें और उनके आदर्शों को जीवन में धारण करें। इस मौके पर शहरी कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मुकेश डावर मिंटू, राजेश शर्मा, सदाशिव गुप्ता, जतिंदर गुप्ता, सतीश गुप्ता, जतिंदर वर्धमान, जनक राज, प्रिंस डावर, सचिदानंद, सन्नी, कुलविंदर, मनप्रीत कौर, मनीशा, ज्योति, मीना रानी, अदिति के अलावा अन्य गणमान्यों ने लाला जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here