बजट से अगले 25 वर्ष की प्लैनिंग अमीर और गरीब दोनों को बराबर रखा गया: चिन्टू हंस

chintu-hans-happy-to-won-Gujrat-Himachal-India.jpg

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेता चिन्टू हंस ने आज प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि आज जो बजट केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने संपूर्ण बजट पेश किया है। वह देश के 25 वर्ष की तैयारी को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। जब भारत देश की आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएं तब हिन्दुस्तान को कैसा होना चाहिए प्लैनिंग के लिए बजट बनाया गया है। चिन्टू हंस ने कहा कि अमृतकाल में देश कैसे तरक्की करे उसका यह रीड मैप भी है।

Advertisements

अमीर और गरीब दोनों वर्ग को बराबर रखा गया। इंडस्ट्री कैसे आए रोड नैटवर्क कैसे बढ़े, रेल नैटवर्क कैसे बढ़े, देश कैसे तरक्की करे, दुनिया की 5वीं अर्थ व्यवस्था को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना ऐसा बजट पेश किया गया है। चिन्टू हंस ने प्रधानमंत्री जी का, वित मंत्री जी का धन्यवाद किया जिन्होंने 135 करोड़ लोगों का दिल जीत लिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here