बजट देश के 140 करोड़ लोगों के लिए वरदान: सुरेश भाटिया बिट्टू

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व पार्षद व थोक कपड़ा व्यापारी सुरेश भाटिया बिट्टू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट का स्वागत करते हुए इस बजट को बढिय़ा बताया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बजट परफेक्ट बजट है जो टैक्स 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपए हो गया है वह काफी अच्छा है और मिडिल क्लास को कोई नहीं पूछता था, लेकिन जो टैक्स में रियात दी गई है वो बहुत ही अच्छी बात है। सुरेश भाटिया बिट्टू ने इस बजट को देश के 140 करोड़ लोगों के लिए वरदान करार दिया है। उन्होंने कहा कहा कि यह बजट इस देश में रहने वाले 140 करोड़ लोगों के लिए वरदान है। यह एक ऐसा बजट है जो सभी क्षेत्रों के लोगों के बारे में सोचता है और रोजगार का एक स्रोत होगा।

Advertisements

भाटिया ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बड़ी राहत देते हुए सात लाख रुपए तक आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा, बजट में टैक्स को लेकर बड़ी राहत दी गई है, पहले इसकी सीमा 5 लाख रुपए की ही थी जिससे कि छोटी व्यापारियों को काफी लाभ पहुंचेगा। पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया ने होशियारपुर होलसेल कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इसके लिए धन्यवाद व्यक्त किया और इस फैसले का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here