श्री महंत सत्यव्रता नन्द गिरी को प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। श्री दश नाम जूना अखाड़ा बनारस की ओर से जिला होशियारपुर के गांव भूंगरणी के सन्त सत्यव्रता नन्द गिरी जी महाराज को अखाड़ा परिषद की तरफ से श्री महंत सत्यव्रता नन्द गिरी जी को प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया। इस मौके पर देश भर के सन्त महापुरुषों ने स्वामी जी को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए श्री दत्तात्रेय महाराज से प्रार्थना करते हुए कहा कि महाराज श्री को लंबी आयु तथा सनातन धर्म का प्रचार करने का बल बक्शे। आज गांव भूंगरणी में दोआबा मंडल व अन्य मंडल के महापुरुषों ने भूंगरणी आश्रम में पहुंच कर महाराज श्री को आशीर्वाद दिया व बधाई दी। इस मौके आये हुए महापुरुषों व आई हुई संगत के लिए लंगर रूपी प्रसाद दिया गया। 

Advertisements

महाराज सत्यव्रता नन्द गिरी जी ने बताया कि अखाड़ों की स्थापना 6वीं शताब्दी में जब भारत की भूमि पर उस समय आदि गुरु शंकराचार्य ने हिंदू धर्म व भारत भूमि को बचाने के उद्देश्य से अखाड़ों की स्थापना की जिसमे साधुओं को धर्म की शिक्षा के साथ-साथ शस्त्र विद्या सीखना भी अनिवार्य था। इस मौके पर महामंडलेश्वर 1008 स्वामी देवेंद्र नन्द गिरी जी महाराज सन्यास आश्रम बाहरीया तलाब जालन्धर पंजाब, वासु देव गिरी जी नंगल वाले, राधे माँ नडाले वाले, महंत किशन गिरी कोतवाल, महंत रामेश्वर गिरी मठ अजनोहा, प्रभु गिरी अजनोहा, महंत बालक जतीश्वर गिरी जाडला कोइडी ऊना हिमाचल, महंत प्रेम गिरी ज्वाला जी अष्टभुजी माता मंदिर, महंत हरसानन्द मनन हाना, महंत जसवीर गिरी राजनी माता मन्दिर, महंत धार गिरी कोट फतुहि, गांव भूंगरणी से बाल सेवादार करणप्रीत सिंह, परबजोत, हर्षप्रित सिंह, उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here