रिश्वत लेने वाला ए.एस.आई. गुलजार सिंह सस्पैंड, एस.एस.पी. ने दिए जांच के आदेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। फल व्यापारी से 1 हजार रुपये रिश्वत लेने वाले थाना सदर में तैनात ए.एस.आई. गुलजार सिंह को एस.एस.पी. गौरव गर्ग ने तत्काल प्रभाव से स्पैंड करके जांच के आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि ए.एस.आई. गुलजार सिंह ने नाके पर एक फल व्यापारी को गुजरने देने की एवज में उससे उसका मोबाइल नंबर एवं विजीटिंग कार्ड ले लिया था। ड्यूटी खत्म होने के बाद वह शाम को उसके गौदाम में पहुंच गया था और वहां बैठे करिंदे द्वारा मालिक से बात करने पर 2 हजार रुपये की मांग की थी। जिस पर फल व्यापारी ने करिंदे को 1 हजार रुपये देने को कहा था और करिंदे से 1 हजार रुपये लेते हुए ए.एस.आई. की सारी करतूत सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई थी।

Advertisements
murliwala

इसके बाद जब व्यापारी ने थाना माडल टाउन में शिकायत दी तो गुलजार सिंह व्यापारी को धमकाने उसके गोदाम में पहुंच गया था और जब मीडिया को इस बारे में पता चला और मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो गुलजार सिंह वहां से मुंह छिपाता हुआ फरार हो गया। यह मामला प्रकाश में आते ही एस.एस.पी. गौरव गर्ग ने ए.एस.आई. गुलजार सिंह को सस्पैंड करने के आदेश जारी करते जांच बिठा दी थी। एस.एस.पी. के अनुसार जांच उपरांत अगली कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा। उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि इस समय हम एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं और ऐसे समय में ही नहीं बल्कि सामान्य दिनों में भी किसी को इस प्रकार की हरकत करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा व किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here