खराब मौसम: अगले तीन दिन बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल

punjab-all-school-closed-three-days-9-10-11-nov-due-to-weather

पंजाब (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने प्रदेश के अलग-अलग भागों में खराब मौसम एवं इससे होने वाले हादसों को देखते हुए 9, 10 व 11 नवंबर को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। स्कूल 13 नवंबर को खुलेंगे। खराब मौसम के कारण बढ़ती धुंध के चलते सडक़ों पर विजीविलीटी न के बराबर होने के चलते हादसों का खतरा बढ़ रहा है तथा कई स्थानों पर दर्दनाक हादसे होने के चलते ऐसे आदेश जारी किए गए हैं ताकि बच्चों को हादसों से बचाया जा सके। इस संबंधी समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है।

Advertisements

सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा जारी किए गए इस आदेश से पहले बठिंडा जिलाधीश द्वारा प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी और छठी कक्षा से ऊपर की कक्षाओं के बच्चों का स्कूल सुबह 10 बजे किया गया था, मगर खराब स्थिति को देखते हुए पंजाब की शिक्षा मंत्री ने उक्त निर्देश जारी किए हैं।

 

http://www.tribuneindia.com/news/punjab/schools-in-punjab-shut-for-3-days-due-to-fog-bad-weather/494484.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here