सोमवार को जम्मू-कश्मीर के माछिल सैक्टर में सेना की पोस्ट पर हिमस्खलन होने से तीन सैनिक शहीद हो गए, जबकि एक के गंभीर रुप से घायल होने और एक के लापता होने का समाचार है। घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि लापता की तलाश में जवान जुटे हुए थे। हिमस्खलन सोमवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जिसने सेना की पोस्ट को चपेट में ले लिया।
https://www.ndtv.com/news/view/ndtv/2163708/site=classic/?device=androidv2&showads=no