अंगहीनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा पंंजाब विश्वविद्यालय का आन लाइन सिस्टम: शर्मा

ch1

होशियारपुर। पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा अंगहीन विद्यार्थियों के लिए शुरू किए गए ऑन लाइन सिस्टम की प्रशंंसा करते हुए अंंगहीनों की भलाई केे लिए संघर्षरत संदीप शर्मा, जसविंदर सिंह सहोता व प्रदीप कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए अंगहीन विद्यार्थियों कोो लंबी कतारों मेें खड़ा होना पड़ता था, जोकि उनके बस की बात नहीं थी। शारीरिक तौर एवं देखने में असमर्थ विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में अपना कार्य करवाने के लिए अपने साथ एक अटैंडैंट (सहायक) लेकर जाना पड़ता था। परन्तु अब अंंगहीनों के कार्य ऑन लाइन होने से अंगहीन विद्यार्थियों को बिना वजह की परेशानी से राहत मिलेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर तथा रजिस्ट्रार का ाभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंगहीनों की सममस्याओं को दूर करने हेतुु तकनीक का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। शर्मा ने अललग-अलग विभागों कोो भी अपीलल की कि अंगहीनों की समस्याओं को ध्यान में रखतेे हुए ऑन लाइन सिस्टम शुरु किए जाएं ताकि अंंगहीनों के कार्य घर बैठे ही हो सकेें।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here