मनीश गुप्ता अग्रवाल सेवा संघ के प्रधान नियुक्त, बैठक दौरान गतिविधियां करवाने संबंधी हुई चर्चा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। अग्रवाल सेवा संघ की एक बैठक अग्रवाल समुदाय के सदस्यों के साथ की उपस्थिति में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से मनीश गुप्ता (बिल्ला ब्रिक्स) को अग्रवाल सेवा संघ का प्रधान नियुक्त किया गया। इस मौके पर सभी ने नव नियुक्त प्रधान को अपनी टीम चुनने का अधिकार दिया, परन्तु प्रधान मनीश गुप्ता ने सभी की सहमति से अपनी कार्यकारणी टीम बनाई,। जिसमें सतीश बंसल उपाध्यक्ष, दीप सिंगला उपाध्यक्ष, विनय बंसल महासचिव, सुकेश गुप्ता कैशियर, शमी राय गुप्ता (शंभू) सीनियर वाइस प्रधान, नवीन गुप्ता सीनियर वाइस प्रधान, सचिन गर्ग मीडिया प्रभारी, मोहित सिंगला सचिव, धीरज गुप्ता संयुक्त कैशियर, डा. संजय गुप्ता सलाहकार, डा. राकेश सिंगला सलाहकार, डा. राजिंदर गुप्ता सलाहकार,राजीव सिंगला वाइस प्रधान, अनिल नागोरी वाइस प्रधान, नवल गुप्ता वाइस प्रधान, अशोक गुप्ता कोआर्डिनेटर, संजीव गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य, राजेश गुप्ता भवानी कार्यकारी सदस्य, राजेश बंसल कार्यकारी सदस्य, राजेश गुप्ता लक्की कार्यकारी सदस्य, मनमोहन गुप्ता कार्यकारी सदस्य, अंकुर गुप्ता कार्यकारी सदस्य, विक्रांत गुप्ता कार्यकारी सदस्य, सेठ संदीप अग्रवाल कार्यकारी सदस्य को नियुक्त किया गया है। इस मौके पर अग्रवाल सेवा संघ नारी शक्ति की कार्यकारिणी में रिम्पी मित्तल महासचिव, अलका नागोरी वाइस प्रधान, विशाखा गुप्ता कैशियर, सोनिया गुप्ता सचिव, पूनम गुप्ता सांस्कृतिक सचिव कलर्चर, कुशा गुप्ता संयुक्त कैशियर, रैंसी गुप्ता सलाहकार, शिप्रा सिंगला सलाहकार, सलोनी बंसल सांस्कृतिक सचिव, अर्चना गुप्ता मीडिया प्रभारी, मोनिका गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य, ज्योति गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य, रुचि गुप्ता कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया है।

Advertisements

इस मौके पर अग्रवाल सेवा संघ ने अगले कुछ माह में लगने वाले प्रोजैक्ट्स के बारे में विचार-विमर्श किया। सभी की सहमति से कुछ प्रोजेक्ट्स फाइनल किए गए। इस अवसर पर मनीश गुप्ता ने बताया कि जिसमें 8 मार्च को होली महोत्सव, 13 अप्रैल को ब्लड डोनेशन कैंप, मई महीने में मैडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अग्रवाल सेवा संघ की तरफ से कुछ गतिविधिया लगातार जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि किसी भी जरुरतमंद अग्रवाल परिवार की बेटी/बेटा जिसके पढ़ाई में 85 प्रतिशत से अधिक नंबर आए हो, उसको ग्रैजुएशन के लिए स्कॉलरशिप देना और किसी भी जरुरतमंद अग्रवाल परिवार की बेटी की शादी में मदद करना तथा कोई भी जरुरतमंद अग्रवाल समुदाय की विधवा बहन/माता को हर माह राशन की मदद करने के साथ किसी भी जरुरतमंद अग्रवाल परिवार की सदस्य को नौकरी दिलवाने में सहायता की जाएगी।

इस मौके पर प्रधान मनीश गुप्ता ने बताया कि 8 मार्च को होली का पावन त्योहार बिग बॉयज़ एडवेंचर पार्क गांव बोहण में मनाने जा रहे हैं। उन्होंने अग्रवाल सेवा संघ के सभी सदस्यों से निवेदन किया कि वह पूरे परिवार के साथ इस कार्यक्रम में जरूर शामिल हों। अग्रवाल समुदाय के लिए वहां पर विभिन्न तरह की होली, संगीत, मैजिक शो, बहुत ही मनोरंजक गेम्स होगी। इसी के साथ स्नैक्स व खाने का प्रबंध किया गया है। मनीश गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आप को कोई भी टिकट नही खरीदना है और अग्रवाल सेवा संघ का मुख्य उद्देश्य सिर्फ अग्रवाल समुदाय को संगठित करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here