मंत्री जिंपा ने अज्जोवाल में 20 लाख की लागत से बने ट्यूबवेल को किया जनता को समर्पित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि लोगों तक पीने का साफ पानी मुहैया करवाना मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर गांव तक पीने का साफ पानी मुहैया करवाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। वे गांव अज्जोवाल में 20 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबवेल का लोकार्पण करने के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Advertisements

गांव में स्टेडियम, कम्यूनिटी हाल व सीवरेज के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांव वासियों की लंबे समय से ट्यूबवेल की मांग थी, जिसे पहल के आधार पर पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल लगने से गांव की 5 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने गांव की पंचायत की मांग पर स्टेडियम, कम्यूनिटी हाल व सीवरेज के लिए 10-10 लाख रुपए(30 लाख रुपए) देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव में विकास के लिहाज से फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत की मांग अनुसार गांव में आने वाले समय में और विकास कार्य भी करवाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here