पंजाब सरकार के बजट में गऊधन एवं गऊशालाओं के लिए धनराशि न रखना निंदनीय:भाटिया/गैंद 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सड़कों पर घूम रहे लवारिस गऊधन के रख-रखाव के लिए सलाना बजटमें धन राशि न रखने पर सरकार की घोर निंदा करते हैं, उक्त विचार नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने कहे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 13-14 आईटमों पर गऊसैस लेने के बावजूद बजट में लवारिस गऊधन के बारे में, या गऊशालाओं में पल रहे गऊधन के बारे में केाई धनराशि न रखना सरासर गलत है क्योंकि चुनाव लड़ते समय आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा जारी मैनोफेस्टों में एक वायदा गऊधन के सांभ-संभाल का भी किया गया था लेकिन चुनाव जीतने के बाद गऊधन के बारे में न सोचना बहुत ही र्दुभाग्यपूर्ण की बात है।

Advertisements

जिसकी नई सोच संस्था कड़े शब्दों में निंदा करती है और पंजाब सरकार पर यह कहावत लागु होती है कि हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और, और पंजाब सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हैं कि जल्द ही अगर लवारिस गऊधन के मसले पर ध्यान नहीं दिया तो सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जि़म्मेदारी पंजाब सरकार होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब सरकार में मन्त्री होशियारपुर विधायक ब्रहमशंकर से मिलकर एक मांग पत्र दिया जायेगा। इस अवसर पर यशपाल शर्मा, राजेश शर्मा, नीरज गैंद, सन्नी वशिष्ट आदि उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here