गांव डडियाना कलां में काहन पन्नु ने सोलर पावर से चलने वाले प्रोसेसिंग यूनिट का किया शिलान्यास

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़)। दि लांबडा कांगडी बहुलक्षीय सहकारी सेवा सोसायटी की ओर से गांव डडियाना कलां में सोलर पावर से चलने वाले प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास सोसासटी के संरक्षक एवं मुख्यातिथि काहन ङ्क्षसह पन्नु (आई.ए.एस.रिटा.)ने अपने कर कमलों से किया। जिसमें रजनीश तुली जी.एम. पंजाब एग्रो इंडस्ट्री चंडीगढ़,उमेश वर्मा संयुक्त रजिस्ट्रार, मलकीत राम डिप्टी रजिस्ट्रार, राजीव शर्मा जिला मैनेजर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक, डा. मनिन्द्र ङ्क्षसह बौंस डिप्टी डायरैक्टर के.बी.के. बाहोवाल, डा. गुरदेव ङ्क्षसह मुख्य कृषि अधिकारी, जसवीर ङ्क्षसह, रिटा. जे.आर., डा. सिमरण ङ्क्षसह ए.डी.ओ. विशेष तौर पर शामिल हुए।

Advertisements

सोसायटी के प्रोजैक्ट मौनेजर व सचिव जसविंदर ङ्क्षसह तथा अन्य स्टाफ सदस्यों के प्रबंधो अधीन हुए समारोह में काहन ङ्क्षसह पन्नु ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रोजैक्ट को कृषि और कल्याण विभाग के मंत्रालय की कृषि निधि (ए.आई.एफ.सी. तथा पी. एम. एफ. एम. ई.) स्कीम अधीन लगाया जा रहा है। इस प्रोजैक्ट के अन्र्तगत तीन आटा चक्कियां, राइस शैलर्स, ऑयल एक्सपेलर और चार मसाला-दाल ग्राइंडर लगाए जाएगेें। जिस पर कुल लागत 73 लाख रुपए आएगी। इस प्रोजैक्ट सेे गांव लांबड़ा, कांगड़ी, डडियाना कलां और बग्गेवाल और आसपास के क्षेत्रों के किसान तथा अन्य करीब 5000 लोग लाभन्वित होंगे। सोसायटी किसानों के उत्पाद के उचित मुल्य दिलवाने के लिए इस यूनिट के माध्यम से किसानों को लाभ दिलवाने में भरपूर सहयोग करवाएगी।

भविष्य में भारत सरकार इन अलग अलग प्रोजैक्टों द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने में भारी योगदान कर रही है। इसमें मुल्य वृद्धि योजनाओं के लिए सहकारिता द्वारा योजना की शुरुआत की गई है। उन्होंने ऐलान किया कि सोसायटी शीघ्र ही किसानों को उर्वरक एवं कीटनाशक दवाईयों के सप्रे के लिए नए प्रोजैक्ट ‘ड्रान सिस्टम’ की सेवाएं मुहैया करवाएगी। इस प्रोजैक्ट से फसलों की विभिन्नता को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे किसानों को अन्य फसलों जैसे सरसों, हल्दी, मिर्च, दाल आदि की ओर जाने के लिए प्रेरणा मिलेगी। यह प्रोजैक्ट इलाके के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नही होगा। उन्होंनेे कहा कि उतरी भारत में सोसायटी देश के सहिकारिता क्षेत्र में एक नया इतिहास रच कर जिला होशियारपुर का ही नही बल्कि पंजाब का नाम गौरवांवित कर रही है। जिसके लिए सोसायटी बधाई की पात्र है। इस मौके कई अन्य ने संबोधन किया। बलवंत ङ्क्षसह ने आए मेहमानों के प्रति धन्यावाद व्यक्त किया। वाईस प्रिंसीपल जगदीश शर्मा ने मंच संचालन किया।

इस अवसर पर पूर्व सचिव चन्द्रदेव ङ्क्षसह, जसविन्द्र ङ्क्षसह सचिव, प्रधान मलकीत ङ्क्षसह,बलवंत ङ्क्षसह, जसवीर ङ्क्षसह प्रधान पैपरो,मोहन लाल पूर्व जिला मैनेजर, पी.पी. जसवाल, पी.सी. शर्मा, रणजीत सिंह, सरपंच हरभजन सिंह, वाईस प्रिं. रमिन्द्र कौर, अमनदीप आडिट इंस्पैक्टर, इंस्पैक्टर राज कुमार कुलदीप सिंह चड्डा, हरजिन्द्रपाल सिंह, सुनील कुमार चंडीगढ़, बलवंत सिंह, सिमरण, सोनिया, सतनाम सिंह, सुरिन्द्र सिंह, जसपाल सिंह, संदीप सिंह, कमलजीत सिंह तथा कई अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here