एस.सी. शिक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क दो सप्ताह का डेयरी प्रशिक्षण कोर्स 27 से शुरु: हरविंदर सिंह

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी डायरेक्टर डेयरी हरविंदर सिंह ने बताया कि डेयरी विकास विभाग पंजाब की ओर से एस.सी कैटागिरी से संबंधित लाभार्थियों के लिए नि:शुल्क डेयरी प्रशिक्षण कोर्स चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से 27 सितंबर से पहला बैच डेयरी ट्रेनिंग सैंटर फगवाड़ा में शुरु किया जाएगा। डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि इसमें अनुसूचित जाति से संबंधित शिक्षार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण की सुविधा दी जाएगी। इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षार्थियों को 3500 रुपए वजीफा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुधारु पशुओं की खरीद से लेकर खाद्य खुराक, नसल सुधार, संभाल व सुचारु मंडीकरण की नवीनतम तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण प्रोग्राम में विस्तार से जानकारी दी जाएगी व शिक्षार्थियों को विभागीय लिटरेचर भी नि:शुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन शिक्षार्थियों का चुनाव जिला स्तर पर विभागीय कमेटी की ओर से 24 सितंबर को किया जाएगा।

Advertisements

हरविंदर सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति के व्यक्ति(पुरुष, महिलाएं) जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष हो, कम से कम पांचवी पास हो, ग्रामीण पृष्ठभूमि रखते हो, वे कार्यालय डिप्टी डायरेक्टर डेयरी होशियारपुर, कमरा नंबर 439 चौथी मंजिल, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स होशियारपुर(फोन नंबर- 01882-220025) में 24 सितंबर तक अपना योग्यता सर्टिफिकेट, अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर फार्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवारों को 2,5 व 10 दुधारु पशुओं की खरीद पर विभाग की ओर से 33 प्रतिशत वित्तिय सहायता दी जाएगी। उन्होंने सभी योग्य उम्मीदवारों को इस मौके पर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here