घर-घर राशन पहुंचाने की बजाय घर-घर शराब पहुंचाने का काम कर रही है आप सरकार: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, विजय पठानिया, सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्वनी गैंद, कमलजीत सेतिया द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि  आम आदमी पार्टी की सरकार ने  कुछ महीने पहले एक बड़ा लोकलुभावना   वादा किया था कि गरीब लोगों को राशन की दुकानों पर जा कर राशन नहीं लेना पड़ेगा व राशन उनके घर-घर पहुंचाया जाएगा। आम आदमी पार्टी की सरकार की यह  स्कीम तो सिरे  नहीं चढ़ी परन्तु  मौजूदा वित्त वर्ष के लिए जारी की गई एक्साइज पॉलिसी  के तथ्य आम पंजाबियों  को काफी परेशान करने वाले हैं।  नई पॉलिसी में  शराब  पर वैट की दर 13% से घटाकर 10% करने का फैसला किया गया है।

Advertisements

जिससे सरकार का राजस्व कम होगा तथा शराब सस्ती होने से लोग शराब अधिक पिएंगे नशों पर नकेल डालने का  वादा करने वाली सरकार ने अब साधारण दुकानों पर भी शराब की बिक्री को मंजूरी दे दी है, जिससे शराब पीने वालों को ठेके पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सूद ने कहा कि शराब की बजाय  अगर 3 % वैट  पेट्रोल व डीजल  पर घटाया  होता तो आम लोगों को काफी राहत मिल सकती थी, परंतु नई शराब पॉलिसी  से साफ जाहिर होता है कि सरकार पंजाब में नशों की समाप्ति के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। इस मौके पर सुखवीर सिंह,राजकुमार, धीरज ऐरी,  पंडित ओंकार नाथ,गगन बत्रा आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here