कपूरथला के गांव भब्याना में 20 मार्च को होगा रल्ल गोत्र कश्यप राजपूत के जठेरो का वार्षिक मेला

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जठेरे रल्ल् गोत्र कश्यप राजपूत प्रबंधक कमेटी की एक बैठक कमेटी महासचिव पार्षद अशोक मेहरा के निवास स्थान पर हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर साल की भांति इस साल भी जठेरे रल्ल्ह गोत्र का मेला 20 मार्च दिन सोमवार को फगवाड़ा रोड़ गांव भब्याना (जिला कपूरथला) में धूमधाम से मनाया जाएगा।

Advertisements

जानकारी देते रल्लह गोत्र कश्यप राजपूत प्रबंधक कमेटी के महासचिव अशोक मेहरा ने बताया कि 20 मार्च को सुबह पूजा अर्चना के बाद झंडा रसम होगी और बाद दोपहर लंगर वितरित किया जाएगा। अशोक मेहरा ने सभी रल्ल गोत्र के परिवारों को मेले में बढ़-चढक़र आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here