राष्ट्रीयता के लिए देश प्रेम की भावना का संचार होना जरुरी:संजीव अरोड़ा

compitition
-देश भक्ति के गीतों की प्रतियोगिता में रेलवे मंडी स्कूल ने प्राप्त किया पहला स्थान- होशियारपुर – भारत विकास परिषद की तरफ से देश भक्ति के गीतों की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय पी.डी.आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल बहादुरपुर में प्रधान जगमीत सिंह सेठी के नेतृत्व में किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्कूल की प्रिं टिमाटनी आहलुवालिया ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सुधीर गुप्ता लक्ष्मी व विशेष अतिथि के तौर पर परिषद के प्रांतीय कनवीनर एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा पहुंचे। प्रतियोगिता में सात स्कूलों जिसमें सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी, पी.डी.आर्य स्कूल, विद्या मंदिर स्कूल, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, टाडलर्स होम स्टडी हाल, श्री गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल एवं एस.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल (गल्र्स विंग) के 64 बच्चों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका डा. शाम सुन्दर शर्मा प्रिं. बी.एड. कालेज तथा लोकेश शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल टिमाटनी आहलुवालिया ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता करवाने से स्कूल छात्रों में अपने देश संस्कृति तथा धर्म के विषय पर अधिक जानकारी मिलती है। इस मौके मुख्यातिथि सुधीर गुप्ता लक्ष्मी ने परिषद के कार्यों का सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में देश भक्ति का जज्वा पैदा होता है। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष जगमीत सेठी ने परिषद के कार्यों संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि परिषद की स्थापना 1963 में हुई थी। जिसकी आज तक 1700 शाखाओं से 105000 सदस्य निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे हुए है। परिषद के प्रांतीय कनवीनर व प्रसिद्ध समाज सेवक संजीव अरोड़ा ने कहा कि हर भारतीय में राष्ट्रयता की भावना उजागर करने के लिए देश प्रेम की भावना का संचार होना बेहद जरुरी है। उन्होंने बताया कि देश भक्ति के गीतों की यह प्रतियोगिता वर्ष 1957 में आयोजित की गई है। जिसमें प्रति वर्ष भारत के सभी प्रांतों में लगभग 5500 विद्यायलों के छात्र भाग लेते है। प्रतियोगिता में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी प्रथम तथा पी.डी आर्य सीनियर सैकेंडरी दूसरे स्थान पर रहे। प्रथम आई टीम 23-10-16 को प्रांतीय स्तर पर करवाई जा रही प्रतियोगिता में भाग लेगी। वहां पर प्रथम आने वाली टीम राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेगी। अंत में परिषद द्वारा प्रथम तथा द्वितीय आने वाले टीमों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह के साथ-साथ प्रथम आने वाली टीम को 1100 रुपए, द्वितीय 800 रुपए और बाकी टीमों को 500 रुपए की राशी इनाम के तौर पर दी गई। टाईम कीपर की भूमिका अध्यापिका भावना ने निभाई। तदोपरांत प्रिंसिपल टिमाटिनी आहलुवालिया, प्रिंसिपल शाम सुंदर शर्मा, लोकेश शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रजिंदर मोदगिल, शाम सुंदर नागपाल, तरसेम मोदगिल, कुलवं त पसरीचा, विनोद पसान, महिंदर सिंह, एच.के नक्कड़ा, कुलविंदर सिंह सचदेवा, राज कुमार मलिक, मास्टर गुरदीप सिंह, राज कुमार मलिक आदि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here