मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा घन्नौर और राजपुरा का दौरा

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अंतर्गत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा भारी बारिश और तूफान के कारण खराब हुई फ़सलों का मुआइना करने के लिए आज पटियाला जि़ले के विधान सभा क्षेत्र राजपुरा और घन्नौर के अलग-अलग गाँवों का दौरा किया गया। धालीवाल ने मिर्जापुर, भप्पल, खेड़ीं गंडियां, धरेड़ी जट्टाँ, नन्दगढ़, बासमां और खेड़ी गाँवों के दौरे के दौरान अधिकारियों को गिरदावरी रिपोर्ट तुरंत तैयार करके भेजने के हुक्म दिए, जिससे समय पर मुआवज़ा राशि जारी की जा सके।  
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि पंजाब सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है और किसानों को बेमौसमी बारिश के कारण हुए नुकसान की भरपायी बहुत जल्द कर दी जाएगी। इस मौके पर राजपुरा से विधायक नीना मित्तल, स्थानीय एसडीएम और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here