मुख्यमंत्री ने किसानों द्वारा प्राईमरी कृषि सभाओं से लिए ऋण की फिर अदायगी रोकी

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। एक बड़ी किसान हितैषी पहल में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को प्राईमरी कृषि सहकारी सभाओं से किसानों द्वारा लिए ऋण की फिर अदायगी रोकने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने यह फ़ैसला हाल ही में पड़ी बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों के हुए नुकसान के मद्देनजऱ लिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फ़ैसले से किसानों को संकट की इस घड़ी में राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान नुकसान की भरपायी के बाद इस रकम की वापसी कर सकते हैं।

Advertisements

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य के किसानों को ऋण वापसी के लिए अधिक समय मिलेगा और ऋण न वापस कर सकने वाले किसानों का जुर्माना लगने से भी बचाव होगा। उन्होंने कहा कि राज्य की सहकारी सभाएँ प्राईमरी कृषि सहकारी सभाओं के द्वारा राज्य के किसानों को थोड़े समय के फ़सलीय ऋण के तौर पर करोड़ों रुपए प्रति फ़सल ऋण देती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का यह कदम किसानों के लिए अहम रियायत और राहत वाला है। उन्होंने कहा कि आखिरी तारीख़ में वृद्धि के नतीजे के तौर पर बड़ी संख्या में किसान डिफॉल्टर होने से बचेंगे और अगली फ़सल के लिए ऋण लेने के योग्य बन जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here