स्कूलों में बच्चों के अभिभावकों को उनके वार्षिक परिणाम के बारे में जानकारी दी गई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरभगवंत सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज विशिष्ट व जिला शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर के मार्गदर्शन में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के पूरा होने पर आज स्कूलों में बच्चों के अभिभावकों को उनके वार्षिक परिणाम के बारे में जानकारी दी गई | सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में भारी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चे की पिछले साल के दौरान पढ़ाई की प्रगति को जानने के लिए स्कूल आए और अध्यापकों से बच्चे की संपूर्ण शैक्षणिक प्रगति के बारे में जानकारी ली |

Advertisements

प्रिंसिपल चरण सिंह की देखरेख में स्कूल के अध्यापकों ने स्कूल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में विद्यार्थियों के अभिभावकों को बताया और उन्हें कई लैब्स में ले जाकर वहां पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी | विद्यार्थियों के अभिभावकों ने पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा की बेहतरी के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की तथा कहा कि आज के दौर में सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से किसी भी तरह से कम नहीं है | सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा हर सुविधा दी गई है और यहां पर पढ़ाई भी बहुत बढ़िया तरीके से करवाई जा रही है | बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलो तथा सहायक गतिविधियों में भी भाग लेने का मौका मिलता है | इस मौके पर लेक्चरर उपेंद्र सिंह, रजनीश, कुलविंदर कौर, रंजीत कौर, देवकी रानी, संगीता सैनी अनु तथा अर्चना आदि भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here