आशा किरन स्कूल के स्पैशल बच्चों का पंजाब स्टेट कल्चरल कंपीटिशन उमंग का हुआ आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां होशियारपुर स्पैशल ओलंपिक्स भारत पंजाब चैप्टर के सहयोग से जेम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल जालंधर फगवाड़ा बाई पास होशियारपुर में 5वीं पंजाब स्टेट कल्चरल कंपीटिशन उमंग 2023 का आयोजन किया गया। इस कल्चरल कम्पीटीशन के उद्घाटन समारोह में मुख्य मेहमान माननीय मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, एम.एल.ए. होशियारपुर थे। उनके साथ सुरिंदर सिंह मेयर भी थे। स्कूल के स्पैशल बच्चों ने पौधा भेंट करके मुख्य मेहमान जी का स्वागत किया। जे.एस.एस. आशा किरन टीचर ट्रेनिंग इंस्टीचियूट के विद्यार्थियों ने यूनिफाईड डांस आईटम पेश की। यूनिफाईड डांस पेशकश में स्पैशल तथा साधारण विद्यार्थियों ने मिल कर डांस पेश किया।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने विशेष तौर पर पहुंचकर बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की

प्रोजैक्ट डायरैक्टर परमजीत सिंह सचदेवा ने मुख्य मेहमान जी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि स्पैशल बच्चों का मनोरंजन दो ही चीज़ें खेलें तथा कल्चरल प्रोग्राम डांस तथा म्यूजिक़ के साथ है। यह पंजाबी भांगड़ा पर बहुत खुश होते हैं। यह एक अलग प्रोजैक्ट है। वासल ग्रुप ऑफ ऐजुकेशन का इस में बहुत योगदान है। इस अवसर पर संजीव वासल तथा राघव वासल ने स्कूल में रहने तथा आडीटोरियम की व्यवस्था में योगदान दिया। जेम्स कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल होशियारपुर की सारी एडमनिस्ट्रेशन ने इस में बहुत बड़ा योगदान डाला। दो दिवसीय इस सभ्याचारक मुकाबले में 350 से अधिक कोच तथा स्पैशल बच्चे इस में भाग ले रहे हैं। सभी पंजाब के स्पैशल स्कूल जिनको कोटा अलाट किया है सभी ने भाग लेना है। स्पैशल विद्यार्थी धीरज कुमार ने गैस्ट आईटम भांगड़ा पेश कया। मुख्य मेहमान ब्रह्म शंकर जिम्पा ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की कि साधारण बच्चों से भी बढक़र यह बच्चे प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रयासों की प्रशंस की।
स्पोर्टस डायरैक्टर सुरेश ठाकुर (प्रिं. अम्बूजा मनोविकास केन्द्र रोपड़) ने उमंग सभ्याचारक प्रोग्राम के इतिहास की जानकारी देते हुये कहा कि स्पैशल ओलंपिक्स भारत पंजाब चैप्टर में परमजीत सिंह सचदेवा जी ने एक अलग प्रोजैक्ट उमंग सभ्याचारक मुकाबले की खोज की है। यह स्पैशल बच्चों की कला की पहचान के लिए एक बढिय़ा प्रयास है। आशादीप वेलफेयर सोसायटी के प्रधान तरनजीत सिंह ने मुख्यमेहमान तथा मेयर सुरिंदर का धन्यवाद किया तथा आये हुए सभी दानी सदस्यों अशोक अरोजड़ा जी लुधियाना(सलाहकार स्पैशल विद्यार्थी पंजाब), माता पिता, कोचों, स्पैशल विद्यार्थियों, वालंटियरों तथा स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर इन मुकाबलों के जॅज प्रवीन शर्मा(पी.एच.डी. क्लासिकल डांस), यश कश्यप (म्यूजिक़ डायरेक्टर),विवेक थे। इस अवसर पर आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सचिव हरबंस सिंह, हरीश ठाकुर कैशियर, मलकीत सिंह महेरु, हरमेश तलवाड़, एडवोकेट हरीश चंद्र ऐरी, राम आसरा, नैंसी सिंह, इन्द्रजीत कौर सचदेवा, राम कुमार शर्मा, प्रेम सैनी, कर्नल गुरमीत सिंह होस्टल कमेटी चेयरमैन, भुपिंदर सिंह भारज, डा. जे.एस.दर्दी, अनीता तलवाड़, कोर्स कोऑर्डीनेटर वरिंदर कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here