आंगनवाड़ी मुलाजि़म यूनियन ने मांगों संबंधी सी.डी.पी.ओ.को सौंपा मांग पत्र

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: पंडित जी। आंगनवाड़ी मुलाजि़म यूनियन ब्लाक टांडा की ओर से अपनी मांगों के हक़ में सी.डी.पी.ओ. दफ्तर टांडा में आवाज़ बुलंद करते हुए सी.डी.पी.ओ टांडा को मांगपत्र भेंट किया। प्रधान बलदेव कौर खुड्डा, सीटू जिला उपप्रधान रविंदर सिंह रही, हरजीत कौर, जसविंदर कौर के नेतृत्व में समूह आंगनवाड़ी मुलाजि़मों ने अपनी मांगों के हक़ में प्रदर्शन किया।

Advertisements

इस दौरान अपने संबोधन दौरान यूनियन नेत्रियों ने कहा कि सरकार आंगनवाडिय़ों से बच्चों को प्री नर्सरी में प्राइमरी स्कूलों में शिफ्ट करना, बच्चों को दिए जाने वाले राशन को आंगनवाड़ी केंद्रों से बंद करना अति निंदनिए है। सी.डी.पी.ओ को मांगपत्र भेंट करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आंगनवाड़ी वर्करों की मांगों को जब तक पूरा नहीं करेगी तब तक सीएनपी लाभपात्रीओं को आधारकार्ड व फोन नंबर से जोडऩे के लिए मांगी गई रिपोर्ट नहीं देंगी।

तब तक सुपरवाईजऱ उन से रिपोर्ट मांग कर परेशान करें। इस दौरान मांगपत्र हासिल करते हुए सीडीपीओ बिक्रमजीत कौर ने कहा कि वे उनकी मांगों को उच्चधिकारीओं तक पहुंचा कर अवगत करवाएंगी। इस मौके जसविंदर कौर, हरविंदर कौर, कमलजीत कौर, कुलजीत कौर, नीलम कुमारी, रंजीत कौर, सतविंदर कौर, रजिंदर कौर, गुरमीत कौर, बलवंत कौर, बिमला इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here