कैबिनेट मंत्री जिंपा ने होशियारपुर के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के विकास कार्यों के लिए सौंपे 25 लाख रुपए के चैक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास को लेकर पंजाब सरकार गंभीर है, जिसके लिए सरकार द्वारा गांवों में मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। वे आज होशियारपुर के अलग-अलग गांवों की पंचायतों को विकास कार्यों के चैक भेंट करने के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान उन्होंने बसी दाउद खां की पंचायत को 2 लाख भगवान वाल्मीकि धर्मशाला, गांव नारु नंगल किला को 2 लाख रविदास धर्मशाला के लिए, नारु नंगल खास को 5 लाख सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व 2 लाख गुरु रविदास धर्मशाला, धीरोवाल को 2.50 लाख जिम के लिए व 2 दो लाख खेल ग्राउंड के लिए, बसी जमाल खां को 2 लाख , मन्नण को 3 लाख, बहादुरपुर बाहिया को 2 लाख, बसी हस्त खां 2 लाख को रुपए का चैक सौंपा। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास की गति इसी तरह जारी रहेगी।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि गांव वासियों को सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजाओं के बारे में जानकारी होनी बहुत जरु री है, क्योंकि जानकारी से ही इन योजनाओं का फायदा उठाया जा सकता है। उन्होंने गांव वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जहां विकास के पक्ष से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी वहीं योग्य व्यक्ति को अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। इस दौरान उन्होंने जहां गांवों की महिलाओं को आधुनिक सिलाई मशीने देने का वायदा किया वहीं गांवों की लड़कियों को स्व रोजगार के प्रति प्रेरित किया। इस मौके पर अशोक पहलवान, सरपंच निर्मल कौर, प्रीत पाल सिंह, सुखविंदर सिंह, राजेश कुमार सेठी, गुरवंत सिंह, तलविंदर सिंह के अलावा गांवों के सरपंच व पंच भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here